

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने सोमवार को ये घोषणा की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डीएमआरसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है। इसी के अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और क्रमश: इन्हे बदला जाएगा।