DME: दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन में डिग्री वितरण; प्रभु चावला रहे मुख्य अतिथि
दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) में स्नातकों की डिग्रियां प्रदान की गईं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नोएडा: दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई), नोएडा के मीडिया और प्रबंधन विभागों ने डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की गईं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यू इंडियन एक्सप्रेस समूह के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला थे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
यह भी पढ़ें |
Delhi: बीच सड़क पर युवक की गोली मारकर हत्या, क्या खत्म हो गया है पुलिस का खौफ?
मीडिया स्कूल की प्रमुख डॉ. पारुल मेहरा और प्रबंधन स्कूल की प्रमुख डॉ. पूर्वा रंजन ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रभु चावला तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
डीएमई के निदेशक डॉ. रविकांत स्वामी के उद्घाटन भाषण के बाद, संस्थान के महानिदेशक और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति भंवर सिंह ने उपस्थित मेहमानों को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि प्रभु चावला ने स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में चुनाव से पहले बवाल, ना महिला सम्मान ना संजीवनी, सरकार ने जारी किया नोटिस
उन्होंने संबोधन में अब तक की अपनी जीवन यात्रा की कहानी और करियर में पत्रकारिता को अपनाने के कारणों को साझा किया। प्रभु चावला ने यह भी बताया कि समय के साथ भारतीय पत्रकारिता कैसे बदल गई है।

डिग्री वितरण खंड में BA (JMC) बैच 2019-22, BBA बैच 2020-23 और BA(JMC)बैच 2020-23 के स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की गईं।
समारोह के अन्त में मैनेजमेंट स्कूल की अकादमिक समन्वयक डॉ. नव्या जैन और मीडिया स्कूल की अकादमिक समन्वयक डॉ. यामिनी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।