बंधों के निरीक्षण के दौरान बोले डीएम, तट बंधों के कटाव रोधी कार्य बारिश से पहले कराए पूरा, लापरवाही बर्दास्त नहीं

जिलाधिकारी अनुनय झा ने पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य के साथ महाव नाले का और विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 19 June 2024, 6:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा ने पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य के साथ महाव नाले का और विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया।

डीएम ने महाव नाले का 08.00 किमी से 08.700 किमी तक का निरीक्षण किया। उनके  द्वारा महाव नाले की सिल्ट सफाई, कटाव निरोधक कार्यों, तटबंधों के सुदृढ़ीकरण और अन्य बाढ़ निरोधक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएम ने नाले की बाढ़ से जंगल क्षेत्र के गांवों को सुरक्षित करने हेतु कंटुअरिंग करने हेतु वन विभाग को निर्देशित किया है। उन्होंने एक्सईएन इंडो–नेपाल को सीमा के निकट निर्माणाधीन पुल के नीचे से मलबा को तत्काल हटाने का निर्देश दिया ताकि पानी के प्रवाह में कोई बाधा न उत्पन्न हो।

इसके दौरान जिलाधिकारी ने धानी ब्लॉक में बेलसड़ रिगौली तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यों को बारिश से पूर्व पूर्ण करने का शक्त निर्देश दिया है। उन्होंने तटबंध के संवेदनशील बिंदुओं की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम फरेंदा को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ निरोधक समस्त कार्य बाढ़ से पूर्व विभाग पूर्ण कर ले। साथ ही तटबंधों की सुरक्षा और बाढ़ की स्थिति में प्रभावित गांवों में सहायता उपलब्ध कराने हेतु सभी तैयारियां भी समय से सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता आमोद कुमार, जेई राधे मोहन सहित अन्य संबंधित जिम्मेदार उपस्थित रहे।

Published : 
  • 19 June 2024, 6:58 PM IST

Advertisement
Advertisement