वोटिंग कराने के लिए डीएम ने निकाले अनोखे तरीके, जानें जनपद में कैसे होगा शत प्रतिशत मतदान

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए अनोखे और सबसे अलग तरीके प्रयोग में ला रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आमंत्रण पत्र
आमंत्रण पत्र


महराजगंज: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने नागरिकों को आमंत्रण पत्र भेजा है।

आमंत्रण पत्र एकदम शादी के निमंत्रण पत्र जैसा ही है। पत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 "भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 1 जून, 24 को भूल न जाना, वोट डालने आने को" का उल्लेख किया गया है।

इसके अलावा पत्र में संदेश देते हुए कहा गया कि सम्मानित मतदाता, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव के पावन अवसर पर मतदान करने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं। 
पत्र में दिनांक एक जून, कार्यक्रम मतदान दिवस, स्थल आपका मतदेय स्थल, समय प्रातः सात से सायंकाल छह बजे तक, स्वागोत्सुक बूथ लेवल अधिकारी का जिक्र है।

दर्शनाभिलाषी में पीठासीन अधिकारी एवं समस्त निर्वाचन कार्मिक एवं निवेदक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महराजगंज है।

केवल यही नहीं बाल मनुहारः हमारे भविष्य को संवारने के लिए आप जलूल-जलूल आना... भी आमंत्रण पत्र में लिखा गया है।

यह निमंत्रण पत्र इस समय खूब चर्चा में बना हुआ है।  










संबंधित समाचार