महराजगंजः स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं

डीएन संवाददाता

क्षेत्रीय क्रीडांगन मैदान पर जिला स्तरीय बालक-बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में बने विजेता-उपविजेता। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

क्षेत्रीय क्रीडांगन मैदान पर जिला स्तरीय बालक-बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता
क्षेत्रीय क्रीडांगन मैदान पर जिला स्तरीय बालक-बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता


महराजगंजः उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के अवसर पर खेल निदेशालय यूपी के आदेश के क्रम में जनपद के क्षेत्रीय क्रीडांगन मैदान पर बालक एवं बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने खेल प्रतियोगिताओं का जायजा लिया। 24 जनवरी से क्षेत्रीय क्रीडांगन मैदान पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया है। आज बुधवार को खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं महराजगंज इंटर कालेज के खेल शिक्षक बीरन प्रसाद ने खिलाडियों की हौसला आफजाई की। जबकि निर्णायक मंडल में आसिफ इकबाल, अबुफजल, रिजवान अहमद फैजी, अजय वर्मा, अजीत कुमार राय की भूमिका प्रमुख रही। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः जिले के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, अब मैराथन में कर सकेंगे प्रतिभाग

यह भी पढ़ें | महराजगंजः स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, जानें किस-किस खिलाडी ने मारी बाजी

बालिका वर्ग में यह टीम रही विजेता
सुबह नौ बजे स्पोर्टस स्टेडियम के खेल मैदान पर खो-खो प्रतियोगिता के लिए टीमों ने रजिस्टेशन कराया। इसके उपरांत पहला बालिका वर्ग के मैच में सिंहपुर मिठौरा और निचलौल के खिलाडियों के मध्य हुआ जिसमें सिंहपुर मिठौरा की टीम विजेता रही। दूसरा मैच महराजगंज इंटर कालेज और आर के सनशाइन एकेडमी महराजगंज के बीच हुआ। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर आर के सनशाइन टीम विजेता बनी।  बालिका वर्ग के फाइनल मैच सिंहपुर मिठौरा और आर के सनशाइन एकेडमी के मध्य हुआ जिसमें सिंहपुर मिठौरा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर विजेता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। दूसरा मैच सोनाडी खास और महराजगंज इंटर कालेज की टीम के मध्य हुआ इसमें सोनाडी खास की टीम विजेता रही। 
बालक वर्ग में यह टीम बनी विजेता 
बालक वर्ग खो-खो प्रथम सेमीफाइनल मैच सरस्वती इंटर कालेज इलाहाबाद, महराजगंज एवं सिंहपुर मिठौरा के बीच खेला गया। इस मैच में सरस्वती इंटर कालेज इलाहाबाद, महराजगंज की टीम विजई रही। द्वितीय सेमीफाइनल में आर के सनशाइन एकेडमी विजेता रहा। जबकि फाइनल मैच में सरस्वती इंटर कालेज, इलाहाबाद, महराजगंज की टीम विजेता बनी। 










संबंधित समाचार