

कोरोना के संकट को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल से जिला अदालतों को खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। 20 अप्रैल से अदालतों को शुरू करने के निर्णय पर रोक लगाते हुए इसे बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला अदालतों को सोमवार से खोलने के फैसले को 27 अप्रैल तक के लिये टाल दिया गया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने 20 अप्रैल से अदालतों को शुरू करने के निर्णय पर रोक लगाते हुए इसे बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के लेकर मिल रहे खतरनाक संकेत, बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को सभी जिला जजों को ई मेल के जरिए यह जानकारी दी है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने 20 अप्रैल से अदालतों को शुरू करने के निर्णय पर रोक लगाते हुए इसे बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया है।
Courts subordinate to Allahabad High Court, commercial courts, motor accident claims tribunals, land acquisition, rehabilitation & resettlement authorities situated outside containment zones will open on April 21 in Uttar Pradesh. #Covid_19 pic.twitter.com/A5UZ058bNR
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2020
साथ ही कहा है कि इन नियमों का पालन पूरी सख्ती से होना चाहिए। हाईकोर्ट में ई-फाइलिंग प्रक्रिया के जरिए अति आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होती रहेगी।