

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के एक जिला बदर अपराधी को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: फरेंदा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जिला बदर अभियुक्त को सोमवार की दोपहर हिरासत में लिया है। बता दें कि इस अभियुक्त पर फरेंदा थाने में मुकदमा संख्या 1384/2015 धारा 379, 411 व 26 एफ एक्ट के तहत केस दर्ज था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अपर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त सुबोध पासवान पुत्र राजेंद्र पासवान निवासी ग्राम छितही बुजुर्ग टोला करमहवा थाना फरेंदा को उसके घर से सोमवार की दोपहर हिरासत में लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष फरेंदा अभिषेक सिंह ने बताया कि जिला बदर अभियुक्त सुबोध पासवान को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है।