Mahashivratri and Ramdan: आगामी त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन ने की मीटिंग, देखिए कैसी हैं तैयारियां

आगामी त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने पीस कमेटी के साथ बैठक की है और त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 February 2025, 6:23 PM IST
google-preferred

रायबरेली: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि से पहले जिला प्रशासन ने ज़िले भर के शिव मंदिरों का निरीक्षण किया है। मंदिरों ने साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यहां के कार्यों से सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे ज़िले में ऐसे दर्जन भर से ज़्यादा शिव मंदिर हैं जहां अपार भीड़ होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन मंदिरों पर शिवरात्रि पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरूओं, मौलवी/मुअज्जिज/व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों/संभ्रांत नागरिकों के साथ सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी दिनों में होने वाले महाशिवरात्रि, रमजान एवं होली के पर्व को जनपद में शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों का पूरी तरह भ्रमण तथा निरीक्षण कर लें।

मीटिंग में कौन-कौन रहा उपस्थित

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चन्द्रा, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, संबंधित विभागीय अधिकारी तथा शान्ति समिति के सदस्य एवं प्रमुख संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Published : 
  • 24 February 2025, 6:23 PM IST

Advertisement
Advertisement