Fatehpur News: ईद मेले में बच्चों के झूले को लेकर विवाद, मची अफरा- तफरी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में ईद मेले के दौरान जंपिंग झूला झूलने को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित


फतेहपुर : फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में ईद मेले के दौरान बच्चों के बीच झूला झूलने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। लाला बाजार में लगे ईद मेले में दो पक्षों में कहासुनी के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इससे मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें | जुमा अलविदा नमाज आज, फतेहपुर में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और बुरी तरह मारपीट करने लगे। मारपीट के कारण मेले में मौजूद अन्य लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और झूले को बंद करवाया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 9 भैंसें जिंदा जलीं

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है, ताकि मामले की असली वजह का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के थे और बच्चों के बीच झूले को लेकर हुए मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। पुलिस के अनुसार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार