

अलीगढ़ में सास-दमाद के भागने में अब एक नया खुलासा सामने आ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र से फरार हुए दामाद और सास को पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं ढूंढ सकी। पता चला है कि युवक के दोस्तों ने उसे भागने में मदद की थी। वे उसे कासगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ गए थे। पुलिस ने उसके दोस्तों समेत कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन अब कोई उनसे संपर्क नहीं कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की। लेकिन, कोई ठोस सुराग नहीं मिला। यह भी पता चला है कि युवक गुजरात में भी काम करता था। ऐसे में एक टीम वहां जाने की तैयारी कर रही है। प्रेम कहानी में वशीकरण का एंगल भी सामने आया है। तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन, पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों मिल नहीं जाते, तब तक कुछ भी पुष्ट नहीं हो सकता।
क्या है मामला
लड़के पक्ष का भी कहना है कि महिला ताबीज के जरिए वशीकरण कर उनके बेटे को ले गई है। मडराक के एक गांव की युवती की सगाई दादों के युवक से हुई थी। 16 अप्रैल को शादी तय हुई थी। इस बीच वह अपनी सास से ज्यादा बातचीत करने लगा। सास ने उसे फोन भी दिलवा दिया। बातचीत के दौरान 38 वर्षीय सास का अपने 20 वर्षीय दामाद से प्रेम प्रसंग हो गया।