Maharajganj News: सिसवा कस्बे के लोग आखिर क्यों हैं परेशान?

सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर नाली की सफाई न होने से उसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 23 March 2025, 7:13 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चला कर स्वच्छता के प्रति अभियान चला रही है ताकि लोग जागरूक हो सके। वहीं दूसरी तरफ सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर नाली की सफाई न होने से उसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे आने-जाने वालों राहगिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा नगर पालिका कस्बे के वार्ड नम्बर 24 चित्रगुप्त नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर पिछले कुछ दिनों से नाली की सफाई न होने से नालियां जाम हो गई है। जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे वहां के दुकानदारों व राहगिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहां के दुकानदार गोपाल जायसवाल, विजय, आंनद, शकंर रौनियार, विक्की, प्रकाश, प्रदीप का कहना है कि जाम नाली की के कारण उन्हें नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता का कहना है वार्ड में जाम नालियों को सफाई के लिए सफाईकर्मी को निर्देशित किया गया है। जल्द ही जाम नालियों से लोगों को निजात मिल जाएगी।

Published : 
  • 23 March 2025, 7:13 PM IST

Advertisement
Advertisement