VIDEO: अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर डिंपल यादव का करारा जवाब, देखिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रेत खनन मामले में सीबीआई ने समन जारी किया है। सीबीआई ने अखिलेश को महज गवाह के तौर पर पूछताछ में शामिल होने के लिये आज यानी गुरूवार को बुलाया गया। हालांकि, अखिलेश ने सीबीआई को सहयोग करने की बात कही है लेकिन वे पूछताछ के लिये दिल्ली आने से असमर्थता जताई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव को सीबीआई के समन मामले पर मौनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव का गुरूवार को बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। 

डिंपल यादव ने कहा कि वे (अखिलेश) प्रतिपक्ष के ऐसे पहले नेता नहीं है, जिन्हें इस तरह का समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार नेताओं, उद्योगपतियों, व्यापरियों, छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है।

डिंपल यादव ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की मजबूती से भाजपा सरकार डर गई है, इसलिए यह सब किया जा रहा है।










संबंधित समाचार