Dimple Yadav On Paper Leaks: पेपर लीक पर फूट पड़ा डिंपल यादव का गुस्सा, सरकार के दे डाली ये बड़ी नसीहत

डीएन ब्यूरो

नीट विवाद समेत पेपर लीक का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। मामले को लेकर देश के युवाओं में भारी आक्रोश है। इस मामले पर अब सपा सांसद डिंपल यादव का भी गुस्सा फूट पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: मेडिकल परीक्षा नीट में धांधली और पेपर लीक को लेकर सड़क से संसद तक आक्रोश जारी है। देश के युवाओं और छात्रों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। हर दिन धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले पर अब सपा सांसद डिंपल यादव का भी गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार को मामले में बड़ी नसीहत दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संसद सत्र में भाग लेने के पहुंची समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ समेत मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे देश में पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं। 

यह भी पढ़ें | केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- पूसा संस्थान भविष्य में निभाएगा अहम भूमिका

मैनपुरी से सांसद डिंपल ने कहा कि पेपर लीक और परीक्ष में धांधली की इन घटनाओं से देश के युवा और छात्र आहत हो रहे हैं। ये बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, क्योंकि ये देश और युवाओं के भविष्य का सवाल है। 

उन्होंने सरकार को नसीहत देते हुए कि केंद्र सरकार इन मामलों को जितनी जल्दी हो सुलझाये, वह सभी के लिये बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इन मामलों पर युवाओं और छात्रों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिये और मामले का सरकार को शीघ्र समाधान करना चाहिये।

यह भी पढ़ें | डिंपल यादव ने लोक सभा सदस्य के तौर पर ली शपथ, अखिलेश यादव भी संसद भवन में रहे मौजूद










संबंधित समाचार