भारत में शीघ्र होगी डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना
केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि भारत एक डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना कर रहा है जिससे देश में उच्च शिक्षा एवं कौशल शिक्षा की लागत उल्लेखनीय रूप से घट जाएगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि भारत एक डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना कर रहा है जिससे देश में उच्च शिक्षा एवं कौशल शिक्षा की लागत उल्लेखनीय रूप से घट जाएगी।
सोमवार को यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान ने बताया कि शिक्षा प्रणाली में प्रवेश और निकासी के अनेक बिंदु बनाए गए हैं जिससे युवाओं को सामान्य एवं कौशल शिक्षा में एक पाठ्यक्रम से दूसरे में जाने की सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ें |
एआई आज की जरूरत, बहस अब मानव बुद्धिमत्ता से संतुलन बनाने पर: प्रधान
उन्होंने कहा, ‘‘हम डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना कर रहे हैं जिससे उच्च शिक्षा और कौशल शिक्षा की लागत उल्लेखनीय रूप से घटेगी और विभिन्न शिक्षा एवं कौशल कार्यक्रमों तक पहुंच बढ़ेगी।’’
यह भी पढ़ें |
देवरिया: कौशल विकास योजना के अन्तर्गत छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण