गाजीपुर: डीआईजी वाराणसी जोन डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने दो थानों का किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

यूपी के गाजीपुर में डीआईजी वाराणसी जोन डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने दो थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। ज्यदा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

डीआईजी वाराणसी जोन डॉ. ओमप्रकाश सिंह
डीआईजी वाराणसी जोन डॉ. ओमप्रकाश सिंह


गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस लाइन में डीआईजी वाराणसी जोन डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने जनपद के दो थानों का निरीक्षण और पुलिस लाइन सभागार में अपराधियों और अपराध की रोकथाम के लिए वार्षिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिले के दोनों पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डीआईजी वाराणसी जोन डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज भुडकुड़ा और जांगीपुर थाने का निरीक्षण किया गया। यहां सब कुछ ठीक है। उन्होंने बताया कि आज बैठक में समस्त पुलिस अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग और जनता को कैसे उनकी शिकायतों पर संतुष्टि मिले, सूचना देने वालों की गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान दें, बाढ़ की दशा में बाढ़ चौकियां कैसे काम करें, बॉर्डर क्षेत्रों में कैसे और बेहतर काम हो इस पर टिप्स दिये गये।

बलिया जनपद के बॉर्डर पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर, बिहार से सटे गाजीपुर के बॉर्डर पर सुरक्षा व तस्करी पर रोक लगाने को लेकर डीआईजी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गाजीपुर के सभी सीमावर्ती बार्डर पर पुलिस ने अपनी खुफिया तंत्र को लगाया गया है, जिसकी निगरानी की जा रही है। इस दौरान कोई भी किसी तरह की तस्करी या अन्य अपराधिक कार्य में पकड़ा गया या दोष साबित हुआ तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी गुंडा, माफिया और अन्य किस्म के सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।










संबंधित समाचार