Uttar Pradesh: DIG की पत्नी ने लखनऊ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में हड़कंप

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पुलिस महकमें में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब राज्य के एक डीआईजी की पत्नी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Updated : 24 October 2020, 2:58 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे यूपी के पूरे पुलिस महकमे में हड़पंच मचा हुआ है। 

घटना की सूचना के बाद डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश (36) को आननफानन में कुछ लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुष्पा प्रकाश ने सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास फांसी लगा ली। पुष्पा प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। न ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

डीआईजी चंद्र प्रकाश की उन्नाव में तैनाती है और वे हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती की सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में बतौर सदस्य भी शामिल हैं।
 

Published : 
  • 24 October 2020, 2:58 PM IST