वाराणसी में दिखा अलग नजारा, काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों में अखिलेश यादव को देख उत्साहित हुए दुकानदार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर व संकट मोचन मंदिर के दर्शन किये। काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों में अखिलेश यादव को देख वहां के व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों में अखिलेश यादव को देख वहां के व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
Exciting sight in Varanasi; shopkeepers overwhelmed to see SP Chief Akhilesh Yadav walking in narrow lanes of Kashi Vishwanath pic.twitter.com/6qAQkd9TYv
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 10, 2023
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिये पहुंचे अखिलेश यादव जब काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों से गुजरे तो एक अलग नजारा देखने को मिला। इस दौरान वहां के युवा और दुकानदार अखिलेश यादव से मिलने को लालायित नजर आये। हर कोई अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाने को बेताब नजर आया।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का तीखा तंज- ‘शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ’, जानिये पूरा मामला
Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav offers prayers at the Kashi Vishwanath Temple in Varanasi pic.twitter.com/hI088cgiGe
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 10, 2023
वाराणसी के दुकानदारों, युवाओं और आम लोगों में अपने प्रति खासा उत्साह देख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते नजर आये। अखिलेश यादव ने किसी को भी निराश नहीं किया और सहजता के साथ अधिकतर लोगों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन सहर्ष स्वीकार किया।
Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav pays obeisance at Sankat Mochan Temple in Varanasi. pic.twitter.com/OxjBfZoyHV
यह भी पढ़ें | टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'टमाटर' केक के साथ मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 10, 2023
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहीं नहीं रुके और अपने प्रति खासा उत्साह को देख लगभग हर दुकानदार के पास पहुंचे, जहां उन्होंने हर ठेले-खोमचे वाले के साथ न केवल तस्वीर खिंचाई बल्कि उनके द्वारा बनाये गये फूड आइटम का भी लुत्फ लिया।