वाराणसी में दिखा अलग नजारा, काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों में अखिलेश यादव को देख उत्साहित हुए दुकानदार

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर व संकट मोचन मंदिर के दर्शन किये। काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों में अखिलेश यादव को देख वहां के व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वाराणसी में अखिलेश यादव से हाथ मिलाने को हर कोई दिखा बेताब
वाराणसी में अखिलेश यादव से हाथ मिलाने को हर कोई दिखा बेताब


वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों में अखिलेश यादव को देख वहां के व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिये पहुंचे अखिलेश यादव जब काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों से गुजरे तो एक अलग नजारा देखने को मिला। इस दौरान वहां के युवा और दुकानदार अखिलेश यादव से मिलने को लालायित नजर आये। हर कोई अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाने को बेताब नजर आया।

वाराणसी के दुकानदारों, युवाओं और आम लोगों में अपने प्रति खासा उत्साह देख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते नजर आये। अखिलेश यादव ने किसी को भी निराश नहीं किया और सहजता के साथ अधिकतर लोगों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन सहर्ष स्वीकार किया। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहीं नहीं रुके और अपने प्रति खासा उत्साह को देख लगभग हर दुकानदार के पास पहुंचे, जहां उन्होंने हर ठेले-खोमचे वाले के साथ न केवल तस्वीर खिंचाई बल्कि उनके द्वारा बनाये गये फूड आइटम का भी लुत्फ लिया।










संबंधित समाचार