पीड़िता के साथ किया ये गंदा काम, अब शादी से प्रेमी कर रहा इंकार, थाने पर नहीं हो रही सुनवाई, मुख्यमंत्री से की शिकायत

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में एक पीड़िता की थाने पर फरियाद नहीं सुनी गई तो इसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 June 2024, 7:51 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के बहादुरशाह नगर वार्ड नंबर 16 की निवासिनी एक पीड़िता ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र पोर्टल के माध्यम से भेजा है। पीड़िता ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि वह कैंपियरगंज की निवासी है लेकिन वर्तमान में बहादुरशाह नगर में रह रही है।

स्थानीय निवासी रमेश पुत्र शिबन ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ पिछले सात वर्षों से शारीरिक संबंध बनाए। जब भी शादी की बात करती हूं तो वह टाल जाता है।

मुझे जब जानकारी हुई की इसकी शादी कहीं अन्य तय हो गई है तो मैंने एक मई को नौतनवा थाने पर लिखित शिकायत की। तबसे लगातार मुझे रमेश द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है लेकिन फिर भी थाने पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

20 जून को भी थाने पर फरियाद की किंतु अब तक युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मजबूर होकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।  

Published : 
  • 25 June 2024, 7:51 PM IST

Advertisement
Advertisement