

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर लिया है। उन्होंने दो सेटों में नामांकन जमा कराया। इस मौके पर सपा के अन्य नेता भी उनके साथ रहे।
इससे पहले वे जब नामांकन के लिये निकले तो समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सपा के पक्ष में जमकर जिंदाबाद के नारे लगाये और धर्मेंद्र यादव को कंधे पर उठा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नामांकन के लिये उनका काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ा तो सड़क के दोनों ओर उनके समर्थको की भारी भीड़ दिखी। पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक हाथ में फूल मालाएं लेकर खड़े थे। किसी ने धर्मेंद्र यादव को माला पहनाई तो सपा प्रत्याशी ने भी अपने कुछ समर्थकों के गले में माला डाल दी।
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र यादव ने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोग समाजवादी पार्टी को भरपूर समर्थन दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला भी बोला।