Yuzvendra Chahal संग तलाक की खबरों पर Dhanashree Verma ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर चल रही चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है और इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी
तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी


मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें बीते कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही थीं। इन खबरों ने सोशल मीडिया पर जमकर सनसनी मचा दी थी। अब पहली बार धनश्री वर्मा ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और तलाक की खबरों को पूरी तरह निराधार बताया है।

धनश्री ने किया अफवाहों का खंडन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर तलाक की अफवाह फैलाने वालों पर नाराजगी जताई।

धनश्री ने लिखा, "पिछले कुछ दिनों से मैं और मेरे परिवार काफी ज्यादा परेशान रहे हैं। बिना फैक्ट की खबरें, तलाक की अफवाह और बे-बुनियाद चीजों को सामने रखकर मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाई जा रही है। लगातार नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं अभी जिस मुकाम पर हूं, उसे हासिल करने के लिए मैंने कठिन परिश्रम किए हैं। मैं खामोश हूं, तो उसे मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत समझना चाहिए। सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन किसी दूसरे के साथ आगे बढ़ने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है। मैं सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहने का निर्णय किया है और प्रत्यक्ष को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है।"

चहल ने भी शेयर की थी स्टोरी

यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए मांगा स्पेशल रिलीफ पैकेज

इससे पहले युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था, "कृपया हमारी निजी जिंदगी का सम्मान करें और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।" 

कैसे शुरू हुई अफवाहें?

तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें हटा दीं। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं ने अफवाहों को और बल दिया।

धनश्री को बनाया गया निशाना 

तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। लोगों ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं, उन्हें और चहल को लेकर मीम्स बनाने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। ऐसे में धनश्री की इस पोस्ट से इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। 

यह भी पढ़ें | ICC Rankings में भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान, Harry Brook ने लगाई लंबी छलांग

प्राइवेट लाइफ के सम्मान की अपील

धनश्री और चहल दोनों ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि उनकी निजी जिंदगी का सम्मान किया जाए। इस मामले में उन्होंने अफवाहों से दूर रहने और सही जानकारी के साथ ही किसी नतीजे पर पहुंचने की सलाह दी है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार