Bhilwara Horror: भीलवाड़ा में रेप के बाद किशोरी की हत्या के मामले में DGP का बड़ा बयान, दोषियों के खिलाफ जल्द होगी ये कार्रवाई

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि भीलवाड़ा में किशोरी से बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपपत्र जल्द दायर किया जाएगा ताकि पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय दिलाया जा सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 3:22 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि भीलवाड़ा में किशोरी से बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपपत्र जल्द दायर किया जाएगा ताकि पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय दिलाया जा सके।

पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने एक बयान में कहा कि पुलिस मामले को त्वरित सुनवाई अदालत में चलाने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख भी करेगी।

बयान में कहा गया कि मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन भी भीलवाड़ा गए हैं और मामले की जांच के लिए एफएसएल विशेषज्ञों की एक टीम भी वहां भेजी गई है।

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुधवार को 14 वर्षीय एक लड़की की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और बाद में उसे कोयले की भट्टी में जला दिया गया। स्थानीय लोगों का दावा है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया।

पुलिस ने पहले कहा था कि उसने घटना के सिलसिले में इलाके में पांच कोयला भट्टियों पर काम करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

इसने कहा था कि किशोरी मवेशी चराने गई थी लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है।

No related posts found.