

मंगलवार को यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी के तहत विदेशी हथियारों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसमें शामिल एक पूर्व विधायक राकेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर..
मंगलवार को यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी के तहत विदेशी हथियारों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसमें शामिल एक पूर्व विधायक राकेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर..
लखनऊ: मंगलवार को प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि विदेशी प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ यूपी एसटीएफ ने किया है। यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देशन में एसटीएफ टीम ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक पूर्व विधायक राकेश सिंह को भी विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। एसटीएफ के इस काम की यूपी डीजीपी ने जमकर तारीफ की। उन्होंने एसटीएफ टीम को 50 हज़ार रुपये इनाम के रूप में देने की भी घोषणा की है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि होली पर कानून और व्यवस्था पूरी तरह ठीक रहेगी, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। होली के मौके पर केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों कि मांग की गई है वहीं अवैध शराब और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी पुलिस लगातार काम कर रही है।
No related posts found.