देवभूमि में शोक की लहर: कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, देहरादून लाए गए पार्थिव शरीर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले को देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड के पांच जवान बलिदान हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 July 2024, 7:21 PM IST
google-preferred

देहरादून: जम्मू के कठुआ में बलिदान हुए उत्तराखंड के पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर मंगलवार शाम देहरादून एयरपोर्ट लाये गए। जहां सैन्य जवानों ने बलिदानियों को सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी। 

प्रदेश के बलिदानियों रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी और टिहरी के थाती दांगल निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को मंगलवार की शाम देहरादून एयरपोर्ट लाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पर पांचों बलिदानियों  के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के  पांच वीर जवानों का बलिदान देश के लिए बड़ी क्षति है। 

जम्मू में आतंकवादियों की ओर से हुआ हमला कायराना है और हम इसकी निंदा करते है। हमारे बलिदानियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमले का जवाब देश जरूर देगा। 'बलिदानों के परिवारों के लिए जो बन सकेगा करेगी सरकार'

उन्होंने कहा कि बलिदान हुए जवान किसी एक परिवार के नहीं पूरे देश के बेटे हैं और हम उनके परिवार के लिए खड़े है और इन बलिदानों के स्मरण में सरकार जो हो सकेगा वह करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर  हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक बृजभूषण गैरोला, डीजीपी अभिनव कुमार, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, गौरव सिंह, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कठुआ में सेना पर हुए हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों के बलिदान की सूचना पर प्रदेश में मातम छाया हुआ है। पांचों जवान के बलिदान होने के सूचना मिलने के बाद से ही उनके परिवारजन और क्षेत्र में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Published : 
  • 9 July 2024, 7:21 PM IST

Related News

No related posts found.