Ranjit Singh Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत 5 को उम्रकैद, रंजीत सिंह हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला

सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को रंजीत सिंह हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 October 2021, 5:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को रंजीत सिंह हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई। गुरमीत राम रहीम अलावा, चार अन्य को भी अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। राम रहीम व अन्य को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में 8 अक्टूबर को दोषी ठहराया गया था।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा के ऐलान से पहले हरियाणा के पंचकूला जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए धारा-144 लागू कर दी गई। यहां पुलिस और सुरक्षा बलों का पहरा बढ़ा दिया गया है।

अदालत में सुनवाई के दौरान पहले से ही सजा काट रहा राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। इस मामले में सजा का ऐलान पहले 12 अक्‍टूबर को किया जाना था लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला 18 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट ने पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

विशेष सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  और चार अन्य को डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में IPC की धारा 302, 120 बी के तहत दोषी ठहराया था। 

Published : 
  • 18 October 2021, 5:20 PM IST

Advertisement
Advertisement