चित्रकूट के जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर निकले डिप्टी सीएम, प्रशासन सकते में, जानिये पूरा मामला
चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चल रहे प्रशिक्षण वर्ग शिविर के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को अचानक उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला चिकित्सालय पहुंच कर मरीजों से मिलने लगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चित्रकूट: चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चल रहे प्रशिक्षण वर्ग शिविर के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को अचानक उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला चिकित्सालय पहुंच कर मरीजों से मिलने लगे। उनके औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली की अशांति के बीच भाजपा नेता ने की अमन-चैन की अपील
पाठक ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने लापरवाही मिलने पर डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए। अस्पताल की वायरिंग इधर-उधर फैली और खुली होने पर नाराजगी जताते हुए इसे तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। (वार्ता )
यह भी पढ़ें |
सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अस्पताल में भर्ती