रविवार को बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव से पहले सशस्त्र बलों की तैनाती

बांग्लादेश में अधिकारियों ने सात जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने में प्रशासन की सहायता के लिए बुधवार को सशस्त्र बलों की तैनाती की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2024, 5:32 PM IST
google-preferred

ढाका: बांग्लादेश में अधिकारियों ने सात जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने में प्रशासन की सहायता के लिए बुधवार को सशस्त्र बलों की तैनाती की।

देश में मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) द्वारा चुनावों का बहिष्कार किए जाने से तनाव बढ़ गया है।

सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स' ने एक बयान में कहा,''सशस्त्र बलों के सदस्य प्रत्येक जिले, उप-जिले और महानगरीय क्षेत्र में मुख्य एवं अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कई जिलों में सेना को मंगलवार को तैनात किया गया था लेकिन उन्होंने बुधवार सुबह आठ बजे से ढाका छावनी के जिया कॉलोनी और सैनिक क्लब इलाकों में जिम्मेदारी संभाली।

सेना तीन से 10 जनवरी तक शांति एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग तथा स्थानीय प्रशासन की सहायता करेगी।

सशस्त्र बलों के अलावा, तटरक्षक बल, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के कर्मी भी चुनावी ड्यूटी करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाले विपक्षी दल बीएनपी ने सात जनवरी को होने वाले चुनावों का बहिष्कार किया है। बीएनपी ने चुनाव आयोजित करने के लिए एक अंतरिक गैर-पार्टी तटस्थ सरकार की मांग की थी जिसे प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार ने खारिज कर दिया।

No related posts found.