देवरिया: युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, पीड़ित गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के दवरिया जनपद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया। पीड़ित की स्थिति गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![प्रतीकात्मक फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2024/04/14/deoria-youth-attacked-with-knife-victim-referred-to-gorakhpur-in-critical-condition-accused-absconding/661bdc8bd3b4f.jpg)
देवरिया: जनपद के सुकरौली थाना क्षेत्र में किसी विवाद को लेकर एक शख्स को चाकू मारने का मामला सामने आया है। चाकू लगने से पीड़ित की स्थिति गंभीर है। डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। पुलिस फरार हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना सुकरौली थाना क्षेत्र के पैकौली गांव की है। पैकौली गांव निवासी शिवदत्त कुशवाहा को रामप्रवेश नाम के व्यक्ति ने चाकू मार। चाकू से हमले में बुरी तरह घायल शिवदत्त कुशवाहा को उसके परिजन आनन-फानन में देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: रियासी आतंकी हमले में बाल-बाल बचे श्रद्धालु सकुशल पहुंचे अपने घर, चारों और खुशी की लहर
घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने शिवदत्त को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
चाकू से हमला करने वाला रामप्रवेश मौके से फरार हो गया। चाकू मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में प्रापर्टी डीलर की सरेआम चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में जुट गई है।