देवरिया: कर्ज माफी से वंचित किसानों को यूपी सरकार देगी एक और मौका
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज माफी का एक और मौका दिया जायेगा।
देवरिया: यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुना करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित कर्ज माफी के तहत वंचित रह गए राज्य के किसानों को एक और मौका दिया जायेगा, जो किसान कर्ज माफी के तहत वंचित रह गए है वे किसान 10 मार्च तक सरकार के पोर्टल पर स्वयं या संबंधित जिलाधारी, कृषि अधिकारी के यहाँ अपना पंजीकरण करा सकते है। कृषि मंत्री ने कहा कि पंजीकरण के बाद किसानो के कर्ज माफी का लाभ दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: कृषि मंत्री शाही बोले- पीएम के संवाद से बढ़ रहा कृषकों का मनोबल
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिये स्वीकृति के साथ ही धन भी अवमुक्त करा दिया गया था, लेकिन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार ने इसके लिये भूमि उपलब्ध नहीं करायी, जिससे केवीके की स्थापना नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की सरकार ने बीस में से चौदह कृषि विज्ञान केंद्रों को भूमि उपलब्ध करा दी है। जहाँ इन केन्द्रों की स्थापना हो रही है वहां के क्षेत्रों के किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: उन्नतशील बीजों की जानकारी को लेकर कृषि उप निदेशक डॉ मिश्रा डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
कृषि मंत्री शाही ने आगे कहा कि प्रदेश में रिकार्ड कृषि उत्पादन हुआ है,जिसका एक मात्र कारण किसानों को समय से पूर्व खाद, बीज, कीट नाशक के साथ कृषि विशेषज्ञों ने तकनीकी ज्ञान मुहैया कराया, जिसका सार्थक लाभ मिला है।