देवरिया: आपसी विवाद में भिड़े दो भाई, छोटे ने कर डाली बड़े भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली में एक भाई ने अपनी ही सगे भाई की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2024, 5:04 PM IST
google-preferred

देवरिया: रुद्रपुर कोतवाली के भृगुसरी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गये। छोटे भाई ने डंडे से बड़े भाई को इतनी बुरी तरह पीट डाला कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या की यह घटना बीती सोमवार की रात की है। भृगुसरी निवासी संदेश भारती का अपने छोटे भाई से विवाद हो गया।

दोनों भाइयों का विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने डंडे से संदेश के ऊपर प्रहार कर दिया।  संदेश भारती की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
 

Published :