Deoria Road Accident: देवरिया में हुआ भीषण सड़क हादसा, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे

देवरिया में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 19 December 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

देवरिया: देश में लगातार रोड एक्सीडेंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब देवरिया में एक सड़क दुर्घटना में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ये हादसा देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली के समीप देवरिया-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात को हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, गाड़ी तेज़ रफ्तार से आई और गन्ने से लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर भिड़ गई। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस एक्सीडेंट में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। 

शराब तस्करी कर रहा था कार चालक

बताया जा रहा है कि कार चालक शराब तस्करी कर रहा था। एक्सीडेंट हुआ तो शराब की बोतले सड़क पर बिखर गई। बता दें कि शराब की बोतलों को गाड़ी से बिहार लेकर जाया जा रहा था। अब पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है और शराब तस्कर की शिनाख्त कराना शुरू कर दिया है। 

Published : 
  • 19 December 2024, 12:53 PM IST

Advertisement
Advertisement