DN Exclusive: देवरिया शेल्टर होम केस में डीएम और एसपी ने किसी भी तरह की जानकारी देने से किया इंकार

डीएन संवाददाता

देवरिया बालिका गृह कांड को लेकर देवरिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तो की लेकिन किसी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया। प्रशासन मीडिया के सवालों से भी बचते हुए नज़र आ रहें हैं। पूरी खबर..

मीडिया से बात करते एसपी रोहन पी कनय
मीडिया से बात करते एसपी रोहन पी कनय


देवरिया: देवरिया बालिका गृह कांड में नवागत जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया है। इस मामले को लेकर डीएम अमित किशोर ने कहा कि पुलिस द्वारा किये गए रेस्क्यू ऑपरेशन में जब्त किये गए अभिलेखों को कोर्ट के आदेश पर ही खोला जाएगा। इसके बाद ही हम किसी भी तरह की कोई भी जानकारी साझा कर सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें | देवरिया: कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजीव रंजन की कोरोना से मौत, स्वास्थ्य विभाग समेत पूरा प्रशासन गमगीन

 

इस दौरान दौरान जब मीडिया उनसे से सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने सवालों को जवाब देने से साफ़ इंकार कर दिया। दूसरी तरफ इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है। कोर्ट ने इस मामले में अहम निर्देश जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें | देवरिया: लोकसभा चुनाव के पहले SP ने कसे महकमे के ढ़ीले पेंच, तरकुलहा, रामपुर कारखाना, खुखुन्दु, श्रीरामपुर, भलुअनी, बनकटा के थानेदार बदले गये










संबंधित समाचार