

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक नवविवाहिता द्वारा अपने गले की नस काटकर की आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार में एक नवविवाहिता ने मंग अपने गले की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी नवविवाहिता को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भर्ती कराया गया है।
हालांकि गौरीबाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस मामले पर अनभिज्ञता जतायी और कहा कि मामला संज्ञान में आने या फिर तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बागापार की निवासी है। उसकी शादी एक पखवाड़े पूर्व ही हुई थी।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर परिवार में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। परिवार के लोग घर के काम में व्यस्त थे। इसी दौरान नवविवाहिता ने धारदार हथियार से गले काटने का प्रयास किया।
घटना में महिला लहूलुहान हो गई। पति ने उसे देवरिया के अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। महिला का इलाज जारी है।