देवरिया: झोपड़ी में सो रही थीं जुड़वा मासूम, अचानक लगी आग तो एक भागी, दूसरी जलकर खाक

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक झोपड़ी में जुड़वां बच्‍च‍ियां सो रही थीं। अचानक झोपड़ी में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

झोपड़ी में लगी आग
झोपड़ी में लगी आग


देवरिया: श्रीरामपुर के पड़री गांव में अचानक झोपड़ी में लगी आग से तीन वर्षीय मासूम झुलस गई। उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान मासूम की मृत्यु हो गई। सूचना पर एसडीएम हरिशंकर लाल समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना देने के साथ ही आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया।

गांव के देवानंद के परिवार के लोग शाम को आराम कर रहे थे। बच्चे खेल रहे थे। देवानंद की तीन वर्षीय दो जुड़वां बेटियां प्रिया व प्रीति झोपड़ी में साे रही थीं। अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटे निकलता देख आसपास के लोग पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। प्रीति झोपड़ी से बाहर निकल गई, लेकिन प्रिया अंदर ही रह गई।

इसकी भनक किसी को नहीं लगी। आग बुझाने के बाद जब लोग प्रिया को ढूंढने लगे तो झोपड़ी की राख में मिली और पूरी तरह से झुलस गई थी। उपचार के लिए प्रिया को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेटी के शव को देख पूनम बेहोश होकर मौके पर ही गिर गई। गांव के लोगों ने पानी का छींटा मारकर होश में लाया, लेकिन पूनम अपने बेटी के खोने के गम को सहन नहीं कर पा रही थी और अपने गोद में जली बच्ची का शव लेकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही। पूनम को रोता देख वहां मौजूद गांव के लोगों की आंखें भर गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हरिशंकर लाल, नायब तहसीलदार डा.भागीरथी गांव पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात की। साथ ही कोटेदार से राशन का प्रबंधन किया। एसडीएम ने अन्य मदद दिलाने का आश्वासन परिवार के लोगों को दिया।










संबंधित समाचार