देवरिया: सरयू में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने की 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा

डीएन ब्यूरो

देवरिया के मईल क्षेत्र में सरयू नदी में एक नाव के पलटने से पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गयी। मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


देवरिया: इन दिनों उफान में बह रही सरयू नदी में एक नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा मईल क्षेत्र में बुधवार की शाम तब हुआ जब कुछ ग्रामीण बाजार आने के लिये नाव के जरिये सरयू नदी को पार कर रहे थे। नाव में 15 लोग बैठे थे, जिनमें से पांच लोगों की डूबने मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस नाव दुर्घटना और जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | देवरिया में बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने से महिला की मौत

एसडीएम बरहज सुनील सिंह ने बताया कि बुधवार शाम मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र से एक नाव देवरिया जिले के तेलिया कला गांव की ओर आ रही थी कि इसी बीच सरयू नदी में नाव पलटी गई।  इस हादसे में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चें हैं। पांचों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | देवरिया: बेकाबू ट्रक घर में घुसा, बच्चे की दर्दनाक मौत, पिता की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि नाव पर कुल पन्द्रह लोग सवार थे। नाव से डूबे नौ लोगों को सुरक्षित बचा गये हैं। जबकि कुछ लोग 10 लोगों के डूबने की बात कह रहे हैं। प्रशासन द्वार राहत और बचाव के लिये जरूरी उपाय किये जा रहे हैं।
 










संबंधित समाचार