देवरिया: आयुष चिकित्सक को जान से मारने की धमकी, फोन पर मांगी 5 लाख की फिरौती
पीएचसी में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ श्रीप्रकाश गुप्त को जान से मारने की धमकी देने और उनसे पांच लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवरिया: पीएचसी पर तैनात आयुष चिकित्सक डॉ श्रीप्रकाश गुप्त को जान से मारने की धमकी देने और पांच लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक डॉ श्रीप्रकाश अस्पताल जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश द्वारा उन्हें ओवरटेक कर रोका गया और किसी से फोन पर उनकी बात करायी। डॉक्टर ने मरीज समझ कर बात की लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें धमकी और गाली दी जाने लगी। फोन पर डॉक्टर को 3 दिन के अंदर 5 लाख रुपये देने को कहा गया और रूपये न देने पर जान से मार डालने की धमकी दी गयी। इस बीच भय के कारण डॉक्टरा का फोन नीचे गिर गया और मोटरसाइकिल सवार फरार हो गये।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: मेडिकल कालेज में उमड़ी मरीजों की भीड़, डॉक्टर रहे नदारद
डॉ श्रीप्रकाश ने कुछ दूर जाकर 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस-कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल