देवरिया: गांव में लाइट जोड़ने गए विद्युत कर्मी की पोल से गिरने से हुई मौत

देवरिया के छेरियहवा गांव में लाईट जोड़ने गए विद्युत कर्मी की पोल से गिरने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2024, 5:43 PM IST
google-preferred

देवरिया: सुकरौली थाना क्षेत्र के कतरारी निवासी रंजीत यादव पुत्र स्व महेंद्र यादव बिजली विभाग देवरिया में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। आज सुबह छेरियहवा गांव में एक बिजली के पोल पर चढ़ के लाइट जोड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी बीच पोल से नीचे गिरने से उनकी हालत नाजुक हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनन-फानन में लोगों ने देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी ले गए, जहां चिकित्सक ने विद्युत कर्मी को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया हैं। घटना की सूचना मिलते ही रंजीत की पत्नी सुनीता देवी दहाड़े मारकर रो रही हैं। वही गांव में घटना को लेकर मातम पसरा हुआ हैं। 

Published :