Dense Fog : नोएडा में घने कोहरे और प्रदूषण ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलें

नोएडा में मंगलवार सुबह घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 11:01 AM IST
google-preferred

नोएडा (उप्र):  नोएडा में मंगलवार सुबह घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय दृश्यता कमोबेश शून्य रहेगी। वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा और ठंड की स्थिति बनी रहेगी। तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा। वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है।

घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी ठंडा दिन रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

 

No related posts found.