Weather Alert: देश के कई हिस्सों में कोहरे की घनी चादर, वाहन चलाने वालों के लिए ये चेतावनी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 3:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: खराब मौसम के कारण रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इन उड़ानों में एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल है और इन्हें सुबह चार बजकर 30 मिनट से साढ़े दस बजे के बीच जयपुर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण जिस अंतरराष्ट्रीय उड़ान को शुरू में मुंबई की ओर मोड़ दिया गया था, उसे बाद में जयपुर भेजा गया।

दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में रविवार को कोहरे की घनी चादर छाई रही और कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह पांच बजे दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की।