Dengue in UP: यूपी के कई गांवों में डेंगू ने पसारे पांव, 7 हजार से अधिक मरीज आए सामने

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में डेंगू तेजी पैर पसार रहा हैं, राज्य के कई गांवों में डेंगू के मरीजों की संख्या स्पीड से बढ़ रही हैं, अब तक पूरे प्रदेश में डेंगू के 7 हजार से अधिक मरीज सामने आए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में डेंगू  के 7 हजार से अधिक मामले (फाइल फोटो)
यूपी में डेंगू के 7 हजार से अधिक मामले (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डेंगू तेजी पैर पसार रहा हैं, कई गांवों में डेंगू के मरीजों की संख्या स्पीड से बढ़ रही हैं। अब तक प्रदेश में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 7,134  हो गई हैं। 

यहां मिले डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज
राज्य में डेंगू के सबसे ज्यादा केस प्रयागराज में मिले है, यहां डेंगू मरीजों की संख्या 1,171 तक पहुंच गई हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा डेंगू मरीज राजधानी लखनऊ से है यहां डेंगू के 1,058 केस है। वहीं अयोध्या में 458 केस, गाजियाबाद में 513 केस और जौनपुर में 371 डेंगू के मरीज मिले हैं।

करोड़ घरों का सर्वे 
अब तक 3.73 करोड़ घरों का सर्वे किया गया है जिसमें से 8,775 लोगों के घरों में मच्छरजनित परिस्थितियां पाई गई, जिस पर उन्हें नोटिस भी दिया गया है।

क्या कहते हैं आंकड़े
पिछले साल 2021 में प्रदेश में डेंगू के 29,750 रोगी सामने आए थे। पिछले साल की तुलना में इस साल इस बार डेंगू मरिजों नें चार गुणा गिरावट दर्ज की गई है।

कानपुर में अबतक सात मरीजों की मौत
कानपुर में डेंगू बहुत ही तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। डेंगू और बुखार के चलते कानपुर में अब तक 7 लागों की मौत हो चुकी है।

डेंगू पर लगाम 
प्रदेश में डेंगू का प्रकोप देख उपमुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अस्पतालों में बेहतर उपचार, जांच व सभी जरूरी दवाओं का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क खोलने और डेंगू की कार्ड व एलाइजा की फ्री जांच के भी निर्देश दिए हैं। वहीं राज्य के हर एक जिले में दो चिकित्सकों को डेंगू के इलाज के लिए प्रोटोकाल से संबंधित ट्रेनिंग दी गई है।










संबंधित समाचार