Dengue in Delhi: दिल्ली में फिर से दस्तक दे रहा डेंगू, 136 मामले आए सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के करीब 140 मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 11:50 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के करीब 140 मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल आठ जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 136 और मलेरिया के 43 मामले दर्ज किए गए हैं।

भारद्वाज ने ट्वीट किया, “मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पर बैठक की। मच्छर जनित बीमारियों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया शामिल हैं। इन बीमारियों को फैलने नहीं देने का निर्देश दिया है।”

Published : 
  • 12 July 2023, 11:50 AM IST

Related News

No related posts found.