एक बार फिर उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग, सौंपा गया मांगपत्र

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा महराजगंज की टीम ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री को मांगपत्र सौंपा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 5:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: एनएमओपीएस/अटेवा के आह्वान पर बुधवार को जनपद इकाई ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री को मांगपत्र सौंपा। कर्मियों ने बताया कि उनके बार-बार धरना प्रदर्शन के बावजूद सरकार पुरानी पेंशन बहाल नही कर रही है। जिससे उन्हें सेवानिवृत के बाद जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अटेवा प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इतने कम पेंशन में वह अपने परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे करें? जबकि इन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय सरकार की सेवाओं में दिया है। यहाँ तक कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित कर दिया गया है। यह कैसा न्याय है?

शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करवाने में सहयोग करने की मांग के साथ प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर आगामी संसदीय सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को सदन में उठाने की भी मांग की गई है।

इस दौरान नवीन श्रीवास्तव, जिला महामंत्री शिवसरन सिंह, जिला मंत्री डॉ शांति शरण मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार गुप्त, प्रेमकिशन निषाद, शिवकुमार चौधरी, अयूब अंसारी, हेसामुद्दीन सिद्दीकी, दिनेश गुप्ता, बसंत गुप्ता, अरविंद यादव, संजीव कुमार, मदन गोपाल गुप्त, संजय चौधरी, सुनील मिश्रा, अजीत पटेल, राकेश यादव, रवि यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहें।