रायबरेली में भाजपा विधायक पर हमला, कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

रायबरेली में युवक की हत्या मामले में संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा विधायक की गाड़ी पर हुए हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग कर ज्ञापन सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2024, 1:55 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले में गत दिवस सलोन विधानसभा क्षेत्र (Salon Vidhansabha) अंतर्गत नाग पंचमी के दिन एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में मौके पर पहुंचे भाजपा के सलोन से विधायक अशोक कुमार की गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया था। इस मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच कर दोषियों को सजा देने व विधायक की सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर भाजपा (BJP) के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अर्जुन पासी की हुई हत्या की खबर भीम आर्मी के संगठनों तक पहुंची तो संगठन के नेतृत्व ने रोड जाम कर दिया। यही नहीं भीम युवा संगठन ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और दलित समाज के नवयुवकों को उकसाकर विवाद कराने पर आमदा हो गए।

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ उपद्रव
इस दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में काफी उपद्रव भी हुआ। मौके पर सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी (Salon Mla Ashok Kumar Kori) भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने घटनास्थल पहुंचे थे। भीम आर्मी के अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में विधायक का निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया और वह बाल-बाल बचे। विधायक के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने एसडीएम के द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

भाजपा के पदाधिकारी की मांग है कि विधायक के ऊपर किये गये जानलेवा हमला करने वाले भीम आर्मी के अराजक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही विधायक की सुरक्षा में पुलिस एस्कोर्ट मुहैया कराई जाये।