तापमान में गिरावट से घटी एसी-फ्रिज की डिमांड
उत्तर भारत में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश होने से एयर कंडीशनर (एसी), फ्रिज और कूलर जैसे ठंडक देने वाले उत्पादों की बिक्री मंद पड़ गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: उत्तर भारत में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बेमौसम बारिश होने से एयर कंडीशनर (एसी), फ्रिज और कूलर जैसे ठंडक देने वाले उत्पादों की बिक्री मंद पड़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभिन्न कंपनियों ने बताया कि ग्राहकों ने अप्रैल और मई में एसी की खरीद टाल दी है। यह समय इस उद्योग के लिए सबसे व्यस्त रहता है।
कुछ कंपनियों ने अप्रैल में पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में लगभग 15 प्रतिशत तक गिरावट देखी है।
यह भी पढ़ें |
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट, जानिये कितनी बिकी गाड़ियां
हालांकि, पैनासोनिक, गोदरेज और दाइकिन जैसे विनिर्माता उम्मीद कर रहे हैं कि इन उत्पादों की बिक्री गर्मी बहाल होते ही सामान्य हो जाएगी।
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के एसी समूह के कारोबार प्रमुख गौरव शाह ने कहा, “इस वर्ष अप्रैल के हिसाब से मौसम ठंडा रहा है और इसलिए हमने पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में गिरावट दर्ज की है। हमने देखा कि कई ग्राहकों ने एसी खरीद को फिलहाल टाल दिया है।”
उन्होंने कहा, “अभी बहुत गर्मी शेष है और उम्मीद है कि गर्मी बढ़ेगी।”
यह भी पढ़ें |
सरकार ने पंजीकृत तंबाकू उत्पादकों को अतिरिक्त फसल की बिक्री की अनुमति दी
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) के अनुसार, उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से एसी, फ्रिज और कूलर की बिक्री को कुछ समय के लिए प्रभावित किया है।