कर्मचीरियों की छंटनी के बीच इस कंपनी से आई बड़ी खुशखबरी, नौकरी को लेकर पढ़ें पूरी खबर
भारत में डेलॉयट ने पिछले लगभग तीन साल में लगभग 50,000 कर्मियों को भर्ती किया है, जिससे देश में इसके कर्मियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत में डेलॉयट ने पिछले लगभग तीन साल में लगभग 50,000 कर्मियों को भर्ती किया है, जिससे देश में इसके कर्मियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। ऑडिट फर्म ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डेलॉयट टॉशे तोहमात्सु इंडिया एलएलपी ने एक बयान में कहा कि उसने प्रौद्योगिकी-संचालित वृद्धि देने के लिए कौशल निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया।
यह भी पढ़ें |
2047 तक विकसित देश बनने के लिए भारत को 8-9 प्रतिशत वृद्धि की जरूरत: डेलॉयट
कंपनी ने बताया कि उत्तर भारत में पराली जलने की समस्या को सुलझाने में मदद करने के लिए उसकी एक प्रमुख परियोजना पूरी हो गई है।
बयान में कहा गया, “भारत मे डेलॉएट ने पिछले तीन साल में लगभग 50,000 पेशेवरों को भर्ती किया है।”
यह भी पढ़ें |
Deloitte: पीएलआई योजना का दायरा रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों तक बढ़ाने की उम्मीद
डेलॉयट ग्लोबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एमेरिटस (सेवानिवृत्त) पुनीत रंजन ने कहा, “संस्था की योजना आगे भी लोगों और भारत की उत्पादन क्षमता में निवेश करने की है।”