

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत रही।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम कार्यालय ने अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है।
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर 92 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
No related posts found.