दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने ‘टर्मिनेटर ट्रेन’ को किया रवाना, जानिये इसके ये बड़े फायदे

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को एक ‘टर्मिनेटर ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए यहां रेलवे पटरियों पर लार्वानाशक दवा का छिड़काव करेगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 18 August 2023, 5:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को एक 'टर्मिनेटर ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए यहां रेलवे पटरियों पर लार्वानाशक दवा का छिड़काव करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साल अगस्त के पहले हफ्ते तक दिल्ली में डेंगू के लगभग 350 मामले सामने आ चुके हैं। रेलवे पटरियों पर लार्वानाशक दवा का छिड़काव भारतीय रेलवे और दिल्ली नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से की जाने वाली एक वार्षिक कवायद है।

ओबेरॉय ने कहा कि नगर निगम राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के वीआईपी प्लेटफॉर्म नंबर एक से इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

Published : 
  • 18 August 2023, 5:01 PM IST

Advertisement
Advertisement