दिल्ली: नीरज बवाना गिरोह को हथियार आपूर्ति करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश से हथियारों की खरीद और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों को आपूर्ति करने के आरोप में एक 19 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और एक किशोर को हिरासत में लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


नयी दिल्ली: मध्य प्रदेश से हथियारों की खरीद और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों को आपूर्ति करने के आरोप में एक 19 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और एक किशोर को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद समीर को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया और किशोर को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि दस पिस्तौल जब्त की गईं और हथियारों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को जब्त कर लिया गया।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त (डीसीपी) आलोक कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों ने मध्य प्रदेश के खरगोन से पिस्तौल की एक खेप हासिल की है और उन्हें दिल्ली लाए हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें कालिंदी कुंज-मीठापुर रोड पर एनटीपीसी इको पार्क के पास अपने एक जानकार व्यक्ति को खेप सौंपनी थी।

कुमार ने बताया, “हमारी टीम ने जाल बिछाया और जब शाम करीब 7.45 बजे दोनों को कार में आते हुए देखा गया तो उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया।”

उन्होंने बताया कि दोनों कथित तौर पर पिछले छह महीनों के दौरान हथियारों की तीन और खेप लेकर आए तथा नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों और अन्य अपराधियों को दिल्ली में अपने उत्तर प्रदेश स्थित आका के निर्देश पर आपूर्ति की थी।

कुमार ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बड़े गिरोहों के सदस्यों के बीच हथियारों की खरीद और उनकी ढुलाई के लिए किशोरों का उपयोग करने का यह एक नया चलन है।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार