Delhi Weather Report: दिल्लीवालों पर पड़ने वाला है भीषण गर्मी का सितम, इस हफ्ते 44 डिग्री पहुंचेगा पारा

दिल्ली में आने वाले समय में अब गर्मी परेशान करने वाली है। इस हफ्ते दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2024, 10:44 AM IST
google-preferred

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अब गर्मी परेशान करने वाली है। इस हफ्ते दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू जैसी स्थिति बन सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आज यानी 14 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच सकता है। आज आसमान भी साफ रहने के आसार है। पिछले दिनों दिल्ली में कभी बादल, तेज हवाएं तो कभी बूंदाबांदी ने मौसम में नर्मी बनाई हुई थी लेकिन अब गर्मी का सितम शुरू होने वाला है। 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते तापमान 44 के पार जाएगा और तेज़ व गर्म सतही हवाएं चलने की संभावना है, जिससे 'लू' की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस सप्ताह मौसम की स्थिति शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा कुछ दिनों में छिटपुट बादल छाए रहने की भी संभावना भी जताई जा रही है। 

मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई को दिल्ली का तापमान 42 डिग्री जा सकता है और दिन के समय तेज़ व गर्म सतही हवाएं चलने की संभावना है। जिससे 'लू' की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ये सिलसिला 19 मई तक जारी रहेगा।

Published :