Delhi Weather: दिल्ली-यूपी में ठंडी हवाओं से बढ़ा सर्दी का सितम, आज से फिर कोल्ड डे के आसार

दिल्ली और यूपी में बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2025, 8:25 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार सुबह भी ज्यादातर जगह स्मॉग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने की संभावना है। कहीं कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। शाम और रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आसमान साफ रहेगा। कहीं-कहीं पर कोल्ड डे वाले हालात बने रह सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 16 और आठ डिग्री रह सकता है।

जारी रहा बर्फीली हवाओं का दौर

बफीर्ली हवाओं के चलते दिल्ली में ठिठुरन भरी ठंड का दौर मंगलवार को भी बरकरार रहा। हालांकि बहुत घना कोहरा नहीं था और दृश्यता के स्तर में भी पूर्ववर्ती दिनों की तुलना में थोड़ा सुधार दिखाई दिया।

कितना दर्ज हुआ तापमान

मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री कम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 97 से 76 प्रतिशत रहा। आईजीआई एयरपोर्ट व सफदरजंग दोनों ही जगह दृश्यता का स्तर बेहतर रहा।

सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता का न्यूनतम स्तर 150 मीटर जबकि सफदरजंग पर 500 मीटर तक दर्ज किया गया। बाद में दिन चढ़ने के साथ साथ इसमें सुधार होता गया।