

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास 6 और 9 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन का नोटिफिकेशन काफी पहले जारी कर दिया गया था। अब आज यानी 08 अप्रैल, 2024 से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक स्टूडेंट्स दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर तय शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर आज से रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरे जा सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले चरण के एडमिशन के तहत आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी। इसे 30 अप्रैल तक पूरी करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।